पेंगोलीन का तस्कर धराया
अवशेष बेंचने कटनी जाते समय संयुक्त दल ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, कटनी
कटनी जिले की पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने विलुप्त प्रजाति माने जाने वाले जीव पेंगोलीन के अवशेष की तस्करी करने वाले एक आरापी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अभिजीत रॉय चौधरी क्षेत्रीय उप निदेशक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, श्रीमती सीमा द्विवेदी संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर के निर्देशानुसार डब्लूसीसीबी कटनी, पुलिस, उडऩदस्ता दल कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर एवं परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कटनी-बड़वारा मार्ग पर मझगवां गांव के पास बाईक पर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक पर पूंछताछ की गई। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक भागने मे सफल रहा किंतु उसका साथी पकड़ लिया गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के कब्जे से पैंगोलिन के अवशेष बरामद किये हैं। इस मामले मे पूंछताछ जारी है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।