पूर्व सांसद ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन
चंदिया/झल्लू तिवारी। शहर के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मुख्य अतिथ्य, क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के विशिष्ट अतिथ्य मे आयोजित किया गया। इनमे वार्ड नं. 7 मे कन्या विद्यालय की बाउंड्रीवाल, 8 मे चौपाटी, हाट बाजार, सीसी रोड, 10 मेे सामुदायिक भवन, 11 के चंडिका धाम मे सामुदायिक भवन, रिटर्निंग वाल, 4 के खेर माता मेे हाई मास्क, 12 मे रंग मंच, 5 मे सीसी वाल (भरोसा ताल), नगर परिषद प्रांगड़ मे दुकान निर्माण आदि शामिल हैं। इससे पूर्व नगर मे निर्मित टाउन हाल का बहु प्रतीक्षित लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि चंदिया क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। स्वागत भाषण देते हुए मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन रामनारायण प्यासी तथा आभार प्रदर्शन अरविन्द प्रसाद चतुर्वेदी ने किया। भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह मे आशुतोष अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश महतेले, तहसीलदार सीएस मिश्रा, अनुपम चतुर्वेदी, दिनेश पाण्डेय, भरत अग्रवाल, श्रीधर राव, वीरेंद्र द्विवेदी, भोलू शर्मा, शुभम तिवारी, हेमंत कुशवाहा, संजय यादव, मंजू कोल, प्रीति प्यासी, गुरुदयाल रजक, मुनउअर अली, प्रेमलता अग्रवाल, नीलेशराज, राकेश यादव, स्वप्निल चतुर्वेदी, गुलाब कोल, अश्विन साहू, कंजा कोल आदि उपस्थित थे।