पूर्व सांसद ज्ञान सिंह करेंगे सिद्ध बाबा आश्रम मे विद्युतीकरण का लोकार्पण

पूर्व सांसद ज्ञान सिंह करेंगे सिद्ध बाबा आश्रम मे विद्युतीकरण का लोकार्पण
उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम नरवार और जरहा के बीच पहाड़ी पर स्थित सिद्ध बाबा परिसर मे स्थापित ट्रांसफार्मर एवं विद्युतिकरण का लोकार्पण शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मुख्य अतिथ्यि एवं बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के विशिष्ट अतिथ्यि मे संपन्न होगा। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भी होगा। भगवत कथा 14 जनवरी 2021 तक चलेगी। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती तपसी तोमर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोग लंबे समय से परिसर मे बिजली लगवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणो की मांग और पत्रकार देवलाल सिंह की अथक मेहनत से विधायक श्री सिंह द्वारा यह सौगात दी गई है।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “पूर्व सांसद ज्ञान सिंह करेंगे सिद्ध बाबा आश्रम मे विद्युतीकरण का लोकार्पण

  1. Definitely believe that which you stated. Your preferred justification seemed to be on-line the easiest issue to pay attention to. I say to you, I absolutely get irked whilst persons think of worries that they just do not know about. You managed to hit the nail on the best and outlined out The complete factor without having having aspect-consequences , people could have a signal. Will probable be again to obtain more. Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *