पूर्व सब एरिया मैनेजर की मौत
कोर्ट मे गवाही देने आये थे अधिकारी, सर्किट हाउस मे आया हार्ट अटैक
उमरिया। एसईसीएल उमरिया सब एरिया के पूर्व मैनेजर अनिल मिश्रा का विगत दिनो नौरोजाबाद मे देहांत हो गया। श्री मिश्रा किसी न्यायालयीन प्रकरण मे गवाही देने 4 मार्च को जिला न्यायालय आये थे। जिसके बाद वे कालरी के उच्च विश्राम गृह पहुंचे। 5 मार्च 2021 की सुबह करीब 3 बजे उन्हे अचानक सीने मे दर्द और बेचैनी महसूस हुई। इसी दौरान रेस्ट हाऊस मे ही मौजूद जोहिला क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा श्री मिश्रा को रीजनल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उनकी ईसीजी और अन्य जांच की गई, जिसमे सभी रिपोर्ट सामान्य बताई गई। इसी बीच अधिकारी को कुछ बेहतर महसूस हुआ, जिस पर उन्होने वापस रेस्ट हाऊस जाने की इच्छा जताई। करीब 7 बजे फिर सीने मे दर्द महसूस होने पर अनिल मिश्रा ने आवाज लगा कर मदद की गुहार लगाई। जिसे सुन कर विश्राम गृह मे मौजूद लोग उन्हे ऊपर से नीचे उतार कर ले आये तथा अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, तभी उनकी मृत्यु हो गई।
हार्ट अटैक से गई जान
उमरिया सब एरिया के पूर्व उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल मिश्रा की मौत को लेकर जिले मे तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे कोर्ट मे चल रहे मामले से जोड कर देख रहे हैं तो कई इस घटना के पीछे रीजनल अस्पताल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हलांकि जानकारों का मानना है कि अधिकारी की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।
नहीं हुई कोई लापरवाही
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले मे किसी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया है। उन्होने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर अनिल मिश्रा का इलाज तत्काल शुरू किया गया। रीजनल अस्पताल के डा. सुनील और डा. राम ने न सिर्फ मरीज की जांच की बल्कि उन्हे इंजेक्शन भी दिया गया। राहत मिलने पर डाक्टरों ने मिश्रा को अस्पताल मे ही रहने की सलाह दी परंतु वे नहीं माने।
मामले की हो रही जांच
एसईसीएल के अधिकारी की मृत्यु के मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। प्रथम दृष्टया यह मौत हृदयाघात से होना प्रतीत होती है। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
ज्ञानेन्द्र सिंह
थाना प्रभारी, नौरोजाबाद