पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। धनशोधन मामले में अदालत ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायाधीश ने कहा कि पहली नजर में देशमुख के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इसके बाद कम से कम 14 दिनों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना होगा। महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री रहे देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में 2 नवंबर, 2021 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने 130 दिनों से ज्यादा जेल में बिताए हैं। जनवरी में अनिल देशमुख ने सीआरपीसी की धारा 167 के तहत डिफ़ॉल्ट जमानत की मांग की थी, लेकिन उन्हें अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था।

Advertisements
Advertisements

One thought on “पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *