पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि
जिले मे होंगे विविध आयोजन, कांग्रेसजन देंगे विनम्र श्रद्धांजलि
उमरिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, कम्प्यूटर क्रांति के जनक, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई 2021 को प्रात: 8 बजे गांधी चौक मे मनाई जायेगी। इस मौके पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। जिसमे उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र नवनिर्माण मे योगदान को याद किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं केन्द्रीय संगठन प्रभारी सचिव श्री संजय कपूर जी के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम मे साथियों सहित, मास्क, सोशल डिस्टेन्सिग के सांथ कोविड नियमो का पालन करते हुए सहभागी बनने की अपेक्षा है।