नई दिल्ली । देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बधाई देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना करता हूं। राहुल गांधी ने भारत के विकास में मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, “भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। उनकी विनम्रता, समर्पण और भारत के आर्थिक विकास में उनके योगदान जैसी मिसालें बहुत कम मिलती हैं।” राहुल ने मनमोहन सिंह को अपने लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए आगे कहा, “वह मेरे और करोड़ों भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणा है। मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।”
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
Advertisements
Advertisements