पूर्व नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व मे पहुंचेगी जनआक्रोष यात्रा

पूर्व नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व मे पहुंचेगी जनआक्रोष यात्रा

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक मे हुई तैयारियों पर चर्चा, सौंपे गये दायित्व

बांधवभूमि, उमरिया

कांग्रेस की जन आक्रोष यात्रा आगामी 24 सितंबर को जिले मे प्रवेश करेगी। इस दौरान मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों मे यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम मे किसानो, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं तथा कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक संख्या मे सहभागी बनाने तथा रूप-रेखा तय करने पार्टी की जिला समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता तथा प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी जगदीश सैनी की विशेष उपस्थिति मे आयोजित की गई। इस मौके पर यात्रा का रूट, रास्ते मे होने वाली नुक्कड़ तथा आमसभाओं एवं स्वागत प्वाईन्ट पर चर्चा की गई तथा पदाधिकारियों को पृथक-पृथक जिम्मेदारियां सौंपी गई।

रायसेन मे संपन्न होगी यात्रा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने प्रदेश भर मे जनआक्रोष यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है। मप्र विधानसभा मे पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की अगुवाई मे यात्रा का शुभारंभ रीवा से होगा। जहां से यह सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर होते हुए रायसेन मे संपन्न होगी।

24 को पहुंचेगी यात्रा
बताया गया है कि यात्रा 24 सितंबर को ब्यौहारी के रास्ते बल्हौंड़, सेमरा होते हुए मानपुर पहुंचेगी। मानपुर मे यात्रा प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया आमसभा को संबोधित करेंगे। 25 सितंबर को ताला से पुन: रवाना होकर जन आक्रोष यात्रा धमोखर, बरबसपुर से उमरिया पहुंचेगी। जहां पूर्व मंत्री अजय सिंह (राहुल भैया) एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। चंदिया मे कांग्रेस की आमसभा को संबोधित करने के पश्चात यात्रा कटनी जिले की ओर प्रस्थान करेगी। बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, इंजी. विजय कोल, धु्रव सिंह, उदयप्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, सुजान अग्रवाल, अशोक मिश्रा, शिशुपाल यादव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह, मिथलेश राय, सतीलाल बैगा, शकुंतला धुर्वे, ओमकार सिंह बबलू, राजीव सिंह बघेल, वासुदेव सिंह उंटिया, गोविन्द सिंह, बेबी शबनम सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बने सहप्रभारी
गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली जन आक्रोष यात्राओं की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। जिनके नेतृत्व मे सहप्रभारी भी बनाये गये हैं। राज्य के पूर्व नेताप्रतिपक्ष तथा विंध्य के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल भैया को 7वीं यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। जबकि पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा, रामगरीब कोल, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरूण भनोट, उमरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, संजू शर्मा तथा रमाशंकर पटेल को इस यात्रा का सहप्रभारी बनाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *