पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मर्डर से आक्रोशित भीड़ ने की एक ही परिवार के दो मासूम समेत पांच लोगों की हत्या
बांधवभूमि, उत्तरप्रदेश
देवरिया
संक्षिप्त
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद में एक परिवार की छह लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके परिवार के लोग शामिल हैं। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित परिवार का गांव के ही एक व्यक्ति से ज
विस्तृत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंची है।
पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी पहुंच रही है। छह लोगों की हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा है।
जानकारी के अनुसार, देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर सत्यप्रकाश दुबे को मार डाला।
इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।