गिरफ्तार आरोपियों को मिली सात दिन की पुलिस हिरासत
कल्याण। मध्य रेल मार्ग पर चलती ट्रेन में 20 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, यात्रियों के साथ मारपीट समेत लूटपाट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी. जिसके साथ कसारा घाट इलाके में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी चार की तलाश जारी है. शनिवार को उन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जो कि लखनऊ से मुंबई की तरफ आ रही थी, इगतपुरी व कसारा स्टेशन के बीच आठ से दस लुटेरे बोगी डी-2 में सवार हुए और पहले तो लूटपाट की और फिर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जब कसारा पहुंची तो बोगियों के अंदर से यात्रियों ने आवाज लगानी शुरू की, जिस पर जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत वहां पहुंचे और चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की उम्र 20 से 21 वर्ष है। घायल यात्रियों का कसारा तथा कल्याण स्टेशन पर उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया तथा बलात्कार पीड़िता को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका पति भी उसके साथ मौजूद है। गिरफ्तार किए गए आरोपी इगतपुरी, मालवणी तथा घोटी के निवासी बताये जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने यात्रियों से 96 हजार 390 रुपए की संपत्ति लूटी, जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे. पुलिस ने उनके पास से अब तक 34 हजार 200 रुपये का माल बरामद कर लिया है। फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई है।
पुष्पक एक्सप्रेस में लूट के बाद महिला के साथ बलात्कार, चार गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements