पुल से नीचे गिरी खाली यात्री बस
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत जोहिला नदी के पुल से एक यात्री बस अनियंत्रित हो कर गिर गई। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय बस मे कोई भी सवारी नहीं थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वहीं ड्राईवर और क्लीनर को भी कोई चोट नहीं आई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 18 पी 0121 शहडोल की ओर से आ रही थी, इसी दौरान पीछे आ रहे वाहन को साईड देने के दौरान बहक कर जोहिला नदी के पुल से नीचे जा गिरी।