पुल पुलियो की मरम्मत सुनिश्चित कराकर जानकारी प्रस्तुत करे

पुल पुलियो की मरम्मत सुनिश्चित कराकर जानकारी प्रस्तुत करे
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे वर्षा पूर्व बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जीर्ण शीर्ण पुल पुलियो की मरम्मत सुनिश्चित कराकर जानकारी प्रस्तुत करे। साथ ही जिन पुल पुलियों में वर्षा के दौरान पानी पुल के ऊपर से बहने की आशंका हो वहां पर सूचना बोर्ड एवं बैरियर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी तरह कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जिन जलाशयों में मरम्मत की आवश्यकता हो तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराएं तथा जानकारी से अवगत कराए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग एबी निगम, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
मलेरिया संक्रमण रोकने जन जागरूकता अभियान करें संचालित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम मे संभावित दस्त,डायरिया तथा मलेरिया के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित करने तथा डिपो होल्डर्स के पास आवश्यक दवाओ का भण्डारण कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रोंं मे कोरोना संक्रमण की चौन तोडऩे हेतु ग्रामवार किल कोरोना समितियो का गठन की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग एबी निगम, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
दिवंगत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
कोरोना संक्रमण से दुनिया भर मे दिवंगत लोगों को समाचार पत्र की पहल पर आज जिला मुख्यालय उमरिया मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग एबी निगम, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना मास्क पहने दुकान संचालको पर हुई कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अनलाक के तहत जारी छूट के तहत नगर मे दुकान संचालन के लिए आदेश जारी करते हुए दुकान संचालकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु कहा था, किंतु दुकानदारों द्वारा उक्त नियमों का पालन नही किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस नगर भ्रमण के दौरान दो दुकान संचालकों पर कार्यवाही की, जो बिना मास्क के दुकान का संचालन कर रहे थे। बताया जाता है कि यशोदा डेयरी पर दो सौ रूपये तथा सिंध मेडिकल स्टोर मे चार सौ रूपये का जुर्माना किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। इसलिए आवश्यक है कि दुकान संचालक बिना मास्क के दुकान नही खोले इसके साथ ही दुकान पर जो ग्राहक आते है उन्हें भी मास्क पहनने की समझाईश दें। जिससे जिला, समाज को कोरोना के खतरे से बचाया जा सकता है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *