पुल ढहने से दो मजदूरों की मौत मामले मे ठेकेदार और आपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज
बांधवभूमि न्यूज/रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम दमोय मे विगत दिनो पुल ढहने से हुई 2 मजदूरों की मौत की घटना मे पुलिस ने ठेकेदार तथा मशीन ऑपरेटर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। उल्लेखनीय है कि गत 10 मार्च 21 को ग्राम दमोय मे रेलवे कटिंग का काम चल रहा था। तभी ऊपर से पुल नीचे काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरी। इस घटना मे अब्दुल कादिर निवासी अमरपुर तथा कपिल बर्मन निवासी असोढ़ की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह घटना ठेकेदार आशीष दाहिया और पोकलीन मशीन चला रहे ड्राईवर की चूक की वजह से हुई है। जिस पर उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 304 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।