अपराध की दुनिया के बवताज बादशाह बनना चाहते थे ये बदमाश
शहड़ोल। शहड़ोल पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के इनामी 5 ऐसे कुख्यात बदमासो को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा है । जो अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह बनाना चाहते थे , जिनके ऊपर दोहरी हत्या ,लूट, मारपीट जैसे कई संगीन अपराध है। पिछले 2 सालों से ये पुलिस को छेका रहे थे,जो अब शहड़ोल पुलिस की गिरफ्त में है । जब पुलिस इनको पकड़ने गई तब ये पुलिस पर ही हमला कर दिया था, पुलिस ने इनके कब्जे से देशी कट्टा,पिस्टल,धारदार चाकू सहित कारतूस बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान छत से कूदकर भाग रहे रहे ,तभी दो बदमासो को गंभीर चोट है । सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी के रहने वाले पिंटू यादव अपराध की दुनिया का अबेताज बादशाह बनना चाहता था, जो अपने 3 अन्य साथी अनिल यादव, कोमल यादव एवम सतीश यादव के साथ मिलकर 27 अगस्त 2020 को ग्राम हर्रि में सूरज यादव के घर मे लूट पाट किया, जिसके बाद पिता सूरज व उसके पुत्र पप्पू यादव को चाकू व तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ये फरार हो गए थे,जिसके बाद 23 मार्च को 2022 को ग्राम चापा में अनिल यादव, पिंटू यादव, बेटू यादव एवं शुभ करण सिंह जमीनी विवाद को लेकर दरियाब सिह व अनिल द्विवेदी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था ,जिससे दरियाब सिह की मौत हो गई थी, इस मामले में भी पुलिस ने शुभ करण सिंह को पकड़ लिया था, वही अनिल यादव, पिंटू यादव, बेटू यादव फरार हो गए थे, इनके अपराध की गति यही नही थमी इन्होंने 21 फरवरी 2022 को जमुई हेलीपैड के पास करन यादव रवि यादव,पिंटू यादव, के द्वारा आशीष यादव को बुलवाकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह घायल हो गया, इस दौरान उसकी बाईक लेकर फरार हो गए थे, पुलिस ने इस मामले में रवि व करण यादव को पकड़ लिया था, तो वही पिंटू व अनिल यवाद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, जिसके साथ ही कई अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पिंटू व अनिल यादव फरार चल रहे थे, इन फरार बदमासो के ऊपर शहड़ोल पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद पुलिस ने पिंटू यादव,अनिल यादव, सहित बेटू यादव, लल्ला यादव, प्रिंस यादव 5 ऐसे कुख्यात बदमासो को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा है । जो अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह बनाना चाहते थे , जिनके ऊपर दोहरी हत्या, लूट, मारपीट जैसे कई संगीन अपराध है। पिछले 2 सालों से ये पुलिस को छेका रहे थे, जो अब शहड़ोल पुलिस की गिरफ्त में है। जब पुलिस इनको पकड़ने गई तब ये पुलिस पर ही हमला कर दिया था, पुलिस ने इनके कब्जे से देशी कट्टा,पिस्टल,धारदार चाकू सहित कारतूस बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान छत से कूदकर भाग रहे रहे ,तभी दो बदमासो को गंभीर चोट है ।
Advertisements
Advertisements