पुलिस ने भोपाल और विदिशा से दस्तयाब की युवतियां

पुलिस ने भोपाल और विदिशा से दस्तयाब की युवतियां

बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू  द्वारा दिये गये महिला संबंधी मामलो मे तत्परता से कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग युवतियों को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक 17 वर्ष की युवती विगत 23 अगस्त 2023 को स्कूल जाने के लिये घर से निकली थी, परंतु वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनो ने घटना की सूचना थाना चंदिया मे दी। जिस पर पुलिस ने धारा 363 कायम कर विवेचना शुरू की। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु की गई कार्यवाही के चलते युवती को भोपाल से दस्तयाब कर लिया गया है।  आरोपी को किया गिरफ्तार इसी तरह 19 अप्रेल 2023 को थाना चंदिया अंतर्गत 15 वर्ष किशोरी को जिला विदिशा से दस्तयाब किया गया। इस मामले मे आरोपी रूप सिंह कुशवाहा पिता अमोल सिंह निवासी मानपुर के विरूद्ध धारा 376, 3/4, 5(एल) 6 पाक्सो एक्ट, 3, 2(5) एससी, एसटी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे मंजू शर्मा थाना प्रभारी चंदिया, उनि मनीष सिंह, अशोक ठाकुर, आरक्षक, इंदबहादुर, हिमांशु पाण्डेय एवं सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *