पुलिस ने बसों से प्रेशर हॉर्न तथा बुलेट बाईकों से निकलवाये मोडीफाई सायलेंसर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन मे यातायात विभाग द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत गत दिवस अनाधिकृत साइलेंसर लगा कर चलाये गये कई दो पहिया तथा अन्य वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमे एमपी 13 पी 1959, एमपी 18 जेडबी 6968, एमपी 54 पी 020, एमपी 18 पी 0511, सीजी 04 ई 2024, एमपी 13 पी 2024, एमपी 18 पी 0282, एमपी 54 पी 0212, एमपी 18 पी 7786, सीजी 04 एनआर 1577, एमपी 21 पी 0781, एमपी 13 पी 8844, एमपी 13 पी 7733, एमपी 17 पी 1525, एमपी 12 पी 0336, सीजी 08 एम 0426 सहित कुल 16 बसों से प्रेशर हॉर्न को निकलवाये गये। वहीं बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी 54 जेडए 0844 तथा एमपी 54 एमडी 2243 से मोडीफाइड साइलेंसर को हटवाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को भविष्य मे प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक चंद्रकुमार तिवारी एवं विभागीय स्टाफ की सराहनीय भूमिका थी।