शहडोल । विगत दिनों कोतवाली व सोहागपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी जिसकी तलाश की जा रही थी मोटर साइकिल चोर पकडने के लिऐ थाना प्रभारी ने टीम बनाई। जिसमे ए एस आई रामनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विपिन बागरी, आरक्षक अमर सिंह एवं चालक सुनील शर्मा ने लगातार प्रयास कर आरोपियों के कब्जे से 4 मोटर साइकिल बरामद किया। जिनके पास से बाइक बरामद की गई है उनमें विनोद यादव पिता प्रेमलाल यादव 24 वर्ष निवासी कोनी सोहागपुर शहडोल से 3 मोटर साइकिल बरामद हुई तथा दीपक वर्मा पिता रामदास वर्मा 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 6 गैस गोदाम के पास शहडोल के पास से 1 मोटर साइकिल बरामद हुई है। बताया गया है कि बहुत दिनों से चोरी कर रहे हैं और कई बार चोरी के मामले मे जेल भी जा चुके हैं। दोनो आदतन चोर हैं। बताया गया है कि सोहागपुर क्षेत्र से भी एक मोटर साइकिल चोरी किया है जिसका अपराध दर्ज है।
Related Posts
नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
- RAJESH SHARMA
- December 3, 2022
- 0
रिहायशी इलाके मे घुसा भालू, भागते समय कुएं मे गिरा
- RAJESH SHARMA
- March 12, 2023
- 0
22 पैकेट में भर कर ला रहे थे 22 किलो गांजा
- RAJESH SHARMA
- August 3, 2021
- 0