बाधवभूमि, शहडोल।
जिले के गोहपारु थाना पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बार फिर घर मे गांजा की अवैध रूप से खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 40 हजार रुपए से अधिक का गांजा का पौधा जप्त करने मे सफलता हासिल की है। इस संबंध मे थाना गोहपारु पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि केमलभान सिंह पिता आनंदराम सिहं गोड़ निवासी बोचकी थाना गोहपारु का अपने घर के पीछे बाड़ी मे मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगाकर खेती कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर वारिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी केमलभान सिंह पिता आनंदराम सिहं गोड़ निवासी बोचकी थाना गोहपारु के घर के पीछे बाड़ी मे 10 पौधे मादक पदार्थ गांजा के हरे भरे पौधे बरामद किया गया। जिसे उखाड़कर तौल की जाने पर करीब 8 किलो 400 ग्राम वजनी पाया गया । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपए आँकी जा रही है। उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ की खेती करने के संबंध मे वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारु, उनि आरपी. वर्मा, सउनि भागचन्द, विपिन बागरी , प्रधान आरक्षक भुनेश्वर सिंह, सुनीत मिश्रा ,प्रताप सिंह , आरक्षक सतीश सिंह, सतीश मिश्रा तथा गुरूदयाल की अहम भूमिका रही ।
पुलिस ने बरामद किये गांजे के 10 पौधे, आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements