एसपी वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई प्रभावी कार्यवाही
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एसईसीएल की कंचन खुली खदान से चोरी किया गया रेडियेटर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत 15 अक्टूबर 20 की रात अज्ञात बदमाश कालरी की बाऊण्ड्री तोड़ कर वर्कशाप के अंदर से डोजर वाहन का दो लाख कीमती रेडियेटर चुरा कर ले गये थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की तथा तत्परतापूर्वक आरोपी शमशाद उर्फ पप्पू पिता खुदाबक्स 30 साल, इम्तियाज उर्फ लल्लू खान पिता अब्दुल सलाम 38 वर्ष व हैदर पिता गुलाम हुसैन 20 साल सभी निवासी पांच नंबर कालरी नौरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। सांथ ही उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा रेडियेटर तथा अपराध मे प्रायुक्त सूमो वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 8054 बाजारू मूल्य तीन लाख रूपये बरामद किया गया है। एएसपी श्रीमती रेखा सिंह, एसडीओपी अरविन्द तिवारी व प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना से प्रभारी उनि शरद खम्परिया, प्रआर शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद पटेल, मो. शाहबुल, मोहित सिंह, दामोदर तिवारी, देवी सिंह, आशीष गवले, बेअंत राणे का विशेष योगदान रहा।