बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले मे अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पुलिस द्वारा गत दिवस विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर करीब 81 लीटर शराब बरामद की गई है। इस संबंध मे दी गई जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली के ग्राम सरसवाही मे सुदर्शन राय के घर से 72 लीटर देशी प्लेन मदिरा तथा 9 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 81 लीटर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मे आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। उक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली के निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, सिविल लाईन चौकी प्रभारी अमर बहादुर, सउनि माधव सिंह, प्रआर अशोक सिंह, आरक्षक नरबद पन्द्रो की सराहनीय भूमिका थी।
पुलिस ने बरामद किया अवैध शराब का जखीरा
Advertisements
Advertisements