बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय पुलिस ने नशे की खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतिबंधित कफ सिरप का जखीरा पकडऩे मे सफलता हासिल की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उदयभान दहिया निवासी ग्राम पथरहठा कटनी जिले के बंगला निवासी रवि दहिया के साथ गुरुवार को बोरी मे रेक्सास प्लस कफ सिरप लेकर मोटरसाइकिल पर आ रहा था। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर हाइवे पर तहसील कार्यालय के पास आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने दोनो के कब्जे से 180 नग सिरप, घटना मे प्रयुक्त बाइक और दो नग मोबाइल बरामद करते हुए पूछताछ शुरू की। जिसमे यह जानकारी मिली कि कादिर अली निवासी चंदिया ने आरोपियों को फोन पर मो.जाहिद की मां के यहां उक्त सिरप पहुंचाने का आर्डर दिया था। जिस पर चारों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अपराध दर्ज किया गया है। इनके मे से एक अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है पकड़ी गई सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए होने के कारण इसकी खरीद-बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद इतनी बड़ी मात्रा मे इसके पकड़े जाने से साफ है कि जिले मे अभी भी सिरप की सप्लाई हो रही है। पुलिस जांच मे इसे लेकर और भी सनसनीखेज खुलासा होने की संभावना है।
ट्रक की ठोकर से घायल युवक की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत थाना इंदवार के ग्राम पनपथा के पास अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से घायल युवक की मौत हो गई है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी की शाम करीब 4 बजे मानपुर की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1330 अनियंत्रित हो कर पहले तो पनपथा बैरियर से भिड़ा और उसे तोड़ते हुए आगे निकल गया। इसी ट्रक ने लगभग 2 किलोमीटर दूर एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना मे मोटरसाइकिल सवार युवक प्रिंस द्विवेदी उर्फ गज्जू निवासी ग्राम मसीरा जिला शहडोल और आकाश शुक्ला उर्फ ऋषि को काफी चोटें आई। इनमें से प्रिंस द्विवेदी को मानपुर के बाद जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया, परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है उक्त ट्रक ने किसी कार को भी ठोकर मारी है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। इस मामले मे पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।