बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश की तस्करी कर रहे वाहन को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुदीप दुबे पिता चूडामणी निवासी बिजौरा टोला घुनघुटी ने सूचना दी थी कि मोर्चा फाटक घुनघटी के पास खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 96 टी 5307 मे भारी मात्रा मे बैल एवं बछडे क्रूरतापूर्वक ठसाठस भरकर ले जाये जा रहे हैं। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले मे संलिप्त आरोपी ट्रक चालक सतेन्द्र कुमार चिकवा पिता सुरेन्द्र कुमार चिकवा निवासी अमरपाटन एवं करण केवट पिता मनोज केवट निवासी कोतमा जिला अनूपपुर के विरूद्ध गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6/9 व पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ)का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सांथ ही मौके से ट्रक को थाना लाकर उसमे लदे 21 नग पशुओं को उतरवाया गया। सभी पशुओं का मेडिकल कराने के उपरांत उन्हे नंद गौशाला मुंदरिया मे रखा गया है। दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सउनि शिवपाल सिंह तोमर, प्रआर शीतल तिवारी, अभिषेक, विकास चतुर्वेदी तथा आरक्षक रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक
Advertisements
Advertisements