पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ से अधिक का गांजा

पिकअप व नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

शहडोल/सोनू खान । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री जी. जनार्दन के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने अनेक अभियान अपराथियों के विरूद्ध किये। जिनके द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध पूरे जिले में सभी चाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गए। इसी तारतम्य में विगत महीनों में थाना कोतवाली, सोहागपुर, गोहपारू, अमलाई, बुढार, धनपुरी, सिंहपुर, जयसिंहनगर, ब्यौहारी, जैतपुर आदि थानों में गांजा, कफ सिरप, नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन (प्रतिबंधित दवाईयां) के खिलाफ वैधानिक कार्यवाहियां की गई है। स्थानीय स्तर के मादक द्रव्य विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ समानांतर रूप से जिला एवं अंतर्जिलाव्यापी गिरोह एवं अंतर्राज्यीय गिरोह एवं संगठित अपराधियों के संबंध में विशेष अभियान के तहत टीम लगाकर विशेष समग्र रणनीति के अनुसार व्यापक कार्यवाही की कार्ययोजना तय की गई थी। इसी मुहिम के चलते शहडोल जिले में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए एवं इस विधा में लंबे समय से शातिर तरीके से संलग्न अपराधियों को पुलिस ने घर दबोचा है। करोड़ों रूपये से अधिक का मादक पदार्थ जप्त करते हुए पुलिस ने नशीले पदार्थों के विक्रय के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इसी क्रम में गत रात्रि थाना अमलाई, सोहागपुर व कोतवाली थाने की टीमों के द्वारा लंबे समय से सकिय अंतर्जिला गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी अमलाई को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अनूपपुर-चचाई तरफ से बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो में विक्रय के उद्येश्य से गांजा लेकर शहडोल तरफ जा रहे है। तव ओपीएम रेल्वे क्रासिंग के पास से सफेद रंग की बोलेरो आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें तीन लड़के बैठे हुए थे। नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम संतोष कुमार महरा पिता पुरुषोत्तम महरा उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरौं जिला अनूपपुर, दूसरे ने अपना नाम पुष्पेन्द्र टांडिया पिता स्व. गेंदलाल टांडिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम हर्रा टोला जिला अनूपपुर एवं तीसरे ने लालू मरावी पिता हिरवल मरावी उम्र 18 साल निवासी ग्राम कोहका जिला अनूपपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर बोलेरो के बीच की सीट में दो सफेद रंग की बोरी और पीछे की सीट में एक पीले एवं एक गुलाबी रंग की बोरी जिसमें प्रत्येक बोरी में एक-एक किलो 35 पैकेट कुल 105 पैकेट गांजा वजनी कुल 105 किलो 630 ग्राम गांजा कुल मशरूका लगभग 15,50,000 रूपये आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *