पुलिस ने दबोचा पत्नि की हत्या का आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने बीते दिनो अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए संतोष कोल पिता सूरज कोल को गिरफ्तार कर लिया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि पुलिस चौकी बिलासपुर अंतर्गत ग्राम बडख़ेरा निवासी संतोष कोल का गत 13 अप्रेल की रात अपनी पत्नि माया के सांथ विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने माया कोल के सीने पर गंभीर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई।
गठित की गई टीम
वहीं आरापी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह के मार्गदर्शन, एसडीओपी रविशंकर पाण्डेय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोतवाली सुन्द्रेश सिंह मेरावी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर संतोष कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस सफलता मे टीआई सुन्द्रेश सिंह मरावी, चौकी प्रभारी बिलासपुर अभिलाष सिंह, सउनि सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, प्रआर ताराचंद बघेल, सरमन सेन, डालचंद, इंद्रपाल सिंह, आरक्षक प्रवेश कुमार, प्रमोद जाटव, जगदीश तिवारी, भगत सिंह, रवि दीवान, बृजेश यादव, रतन ताण्डेकर व आरपीएफ आरक्षक विजय सिंह, साइबर सेल के राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।