एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर हुई कार्यवाही, आरोपियों पर केस दर्ज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे शराब की अवैध बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जारी कार्यवाही के दौरान गत दिवस भारी मात्रा मे महुआ व देशी शराब जब्त की गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कमलेश सिंह ढाबा के पास ग्राम रोहनिया मे रेड कर 6 लीटर महुआ शराब, चौकी घुनघुटी थाना पाली के ग्राम अमिलिहा मेन रोड के पास 12 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा थाना चंदिया मे एमपीईबी आफिस के सामने 6 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही मे कुल 4 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर 19 लीटर महुआ शराब एवं 12 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई है।
पकड़े गये तीन फरार वारंटी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध उत्खनन की रोकथाम, गुमइंसान के प्रकरणों मे दस्तयाबी, फरार वारंटी, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के पालन मे उमरिया पुलिस द्वारा फरार 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इनमे थाना मानपुर थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटी दिनेश जायसवाल निवासी चिल्हारी, रामनिवास भूमिया तथा सोनेलाल निवासी खमतरा जिला कटनी शामिल हैं।
पुलिस ने जब्त की 19 लीटर अवैध शराब
Advertisements
Advertisements