पुलिस ने जप्त की 370 शीशी अवैध कोरेक्स कफ सिरप
बांधवभूमि न्यूज, भूपत नायक
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप मे अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। 29 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना मिली की रविशंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं.11 अनूपपुर के घर मे कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखी हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जॉच हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की विषेष टीम के द्वारा मौके पर जा कर रविशंकर पाण्डे के घर का निरीक्षण किया गया। घर की चेकिंग करने पर घर के पीछे के कमरे मे एक सफेद रंग व एक पीले रंग की बोरी के अन्दर कफ सिरप की 370 शीशी अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी गई थी, जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
पुलिस ने जप्त की 370 शीशी अवैध कोरेक्स कफ सिरप बांधवभूमि न्यूज, भूपत नायक
Advertisements
Advertisements