पुलिस ने किसान की अधजली लाश का किया पर्दाफाश
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले की पपौन्ध पुलिस ने किसान की अधजले शव का गुत्थी सुलझाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने जंगली जानवरों से बचाव के लिए खेत मे बिजली करेन्ट का तार बिछाया था, जिससे उसकी चपेट में आने से किसान युवक की मौत हो गई थी। इस मामले को छिपा कर आरोपियों ने मोबाइल घर मे रखकर फरार हो गए थे। पपौन्ध थानां क्षेत्र ग्राम निपनिया निवासी जितेन्द्र तिवारी १५ दिसम्बर को खेत पर पानी डालने की बात कहकर घर से चला गया था। घर वापस नही आने व उसके पता नही लगने पर पिता ने १६ दिसम्बर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पतासाजी के दौरान जितेंद्र का शव पास के खेत मे अधजला मिला था, जिस पर पुलिस पड़ताल किया तो पता लगा कि गांव के घूरेलाल सिंह कोल व श्रावन्द सिंह कोल ने अपने खेत मे जंगली जानवरों के रोकथाम के लिए बिजली का तसर बिछाया था जिसमे करेन्ट दौड़ रहा था जिसके सम्पर्क में आने से जितेंद की मौत हो गई थी। दोनो ने शव को दो किलोमीटर दूर राहर के खेत मे फेक कर मोबाइक घर मे रखकर फरार हो गए थे। घटना दिनांक से फरार चल रहे दोनो की पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक को कटनी से तो एक को पास के ही गांव से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए घूरेलाल सिंह कोल व श्रावन्द सिंह कोल के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
महिला से की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपनिया मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती अर्चना सिंह पिता सुनील सिंह राठौर 35 निवासी ग्राम निपनिया के साथ उसका पति सुनील सिंह पिता स्व.राजाराम सिंह राठौर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।