शहडोल। जिले के अमलाई पुलिस को नाबालिग के अपहरण मामले में बड़ी सफलता मिली है। 12 सौ किलोमीटर दूर गुजरात के पोनाली में दबिश देकर अपहरत नाबालिग को सकुसल वपास ले आई । दरअसल अमलाई थाना क्षेत्र के रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग घर से कही चली गई, जिसे काफी तलास के बाद पारा नही लगने पर परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए , नाबालिग की पड़ताल में जुट गई जिसे महज ढाई दिन में उसे ढूंढ निकाला । शहड़ोल पुलिस के इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है। लोगो का कहना है कि पुलिस हो तो शहडोल जैसे।जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग अपने नाना नानी के घर से घूम कर वापस आने के दौरान 14 जून को अचानक लापता हो गई, जब कुछ देर बीत जाने के बाद नाबालिग को काफी खोजबीन के बाद पता नही लगने पर परिजनों ने मामले की सूचना अमलाई थाने में दी, पुलिस ने गुसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल में जुट गई, इस दौरान पुलिस को कभी नाबालिग की सूचना लोकेशन कभी छत्तीसगढ़ बिलासपुर रायपुर, तो कभी महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला, बुलडाना, नंदुरा तो कभी गुजरात के सूरत , भड़ूच के पानोली में मिलता रहा, जिससे पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस ने हार नही माना और अन्तरप्रान्तीय समन्वय स्थापित करते हुए गुजरात के पानोली से नाबालिग को ढाई दिन के भीतर दस्तयाब कर शहड़ोल लाकर परिजनों के हवाले कर दिया । शहड़ोल पुलिस के इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है।
Advertisements
Advertisements