पुलिस नहीं सुन रही चोरों का शोर

दिनदहाड़े दे रहे वारदातों को अंजाम, दहशत मे क्षेत्र के नागरिक
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय मे लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से हर आम और खास इन दिनो हलाकान है। बदमाश दिन दहाड़े दुकानो मे घुस कर या सड़क चलते राहगीरों के मेहनत की कमाई पर हांथ साफ कर रहे हैं परन्तु पुलिस को चोरों का शोर सुनाई नहीं दे रहा है। विगत दिनो शहर मे बदमाशों द्वारा मोटरसाईकिल से 20 हजार रूपये उड़ाने का नया मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दीना प्रसाद पटेल निवासी कछौहा मेन रोड पर अपनी बाईक खड़ी कर राजीव मेडिकल स्टोर्स मे दवा आदि ले रहे थे, तभी घात लगाये बदमाश उनकी डिक्की मे रखे 20 हजार रूपये ले उड़े। वापस आने पर जब दीना प्रसाद को इस बात का पता चला तो उनके होंश उड़ गये। यहां-वहां पैसे खोजने के बाद उन्होने वापस मेडिकल स्टोर्स आ कर संचालक राजीव कुमार तिवारी को घटना से अवगत कराया तो उन्होने अपने दुकान मे लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसमे मोटरसाईकिल की डिक्की से पैसा निकालते बदमाशों की करतूत सामने आ गई।
इस तरह मचाया कोहराम
मानपुर मे इस तरह की घटनायें अब आम हो चली हैं। पिछले कुछ महीनो मे यहां चोरी मे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। जिनमे बीएसएनएल की ब्लाक कालोनी स्थित टावर से 24 नग बैटरियों और शिक्षा विभाग मे कार्यरत मृत्युंजय गुप्ता के यहां सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी मिला कर लगभग 80 हजार की चोरी, काव्या वस्त्रालय एवं मानपुर बाजार मे मुन्ना गुप्ता के यहां 50 हजार से ज्यादा की चोरी, प्रकाश त्रिपाठी की 50 हजार रूपये कीमत की जाली, एक विद्युत मोटर पंप व तार की चोरी जैसी वारदातें प्रमुख हैं। इन सभी मे पुलिस की कार्यवाही केवल रिपोर्ट लिखने तक सीमित रही है।
पुलिस कप्तान से लगाई गुहार
आश्चर्य की बात तो यह कि थाने मे पदस्थ अमला आज तक ना तो कोई आरोपी पकड़ पाया और नां ही सामान ही बरामद कर सका है। कार्यवाही न होने से न सिर्फ चोरों के हौंसले बुलंद हैं, बल्कि आम लोगों मे दहशत व्याप्त है। वहीं लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने मानपुर थाने मे पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों पर बदमाशों को शह देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल से घटनाओं को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही की मांग की है।
नौरोजाबाद मे बैटरी, टायर चोरी का आरोपी धराया
नौरोजाबाद पुलिस ने ट्रेलर से बैटरी और टायर चोरी करने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि मे चालक आरपी शुक्ला अपना ट्रेलर क्रमांक एमपी 65 एच 0294 को खेर माता मंदिर के सामने खड़ा कर घर चला गया था। सुबह आकर देखने पर ज्ञात हुआ कि ट्रेलर से 2 नग बैटरी व 2 नग टायर कीमती 35 हजार रूपये गायब हैं। जिसकी सूचना पर थाने मे अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा सोनू उर्फ अनिल कुमार पिता राजेन्द्र बर्मन 25 निवासी मुण्डी खोली को पकड़ कर उसके कब्जे से 2 नग बैटरी बरामद की गई। इस मामले के एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
बकरी चोर गिरफ्तार
चंदिया पुलिस ने घर मे घुस कर बकरियां चुराने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। पुलिस के मुताबिक बुलावा पति मलाई कोल 50 वर्ष निवासी कौडिय़ा थाना चंदिया ने 14-15 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात लोगों द्वारा घर मे घुस कर 2 नग बकरियां चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम कौडिया निवासी रिजवान कुरेशी पिता अयूब कुरैशी 24 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 बकरियां बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *