बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी जितेंद्र जाट के निर्देशन मे थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक सुंदरेश सिंह द्वारा गत दिवस मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 स्थानों पर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत टिकुरी टोला, कुठुलिया, वार्ड नंबर 8 मानपुर, कस्बा मानपुर, बरा टोला, चौधरी मोहल्ला सिगुड़ी, बसोर मोहल्ला सिगुडी तथा कछुआ मे लोगों को नशा व्यसन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी गई। इसी तरह चौकी प्रभारी ताला सूरज अतुलकर द्वारा ग्राम गढ़पुरी और परासी मे ग्रामीणों को इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस दे रही नशा न करने की समझाईश
Advertisements
Advertisements