सोलह वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के रोझिन निवासी एक नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची17 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
मेला स्थल मे खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोहिला डेम मेला स्थल मे खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। बताया गया है कि अजय कुमार पिता मुलईया बर्मन 25 निवासी दैगवांखुर्द ने गत दिवस वह जोहिला डेम मे लगा मेला देखने गया था। जहां वह अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर मंदिर चला गया। जब कुछ देर बाद वापस आया तो देखा की उसकी बाइक वहां से गायब है। जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
कार की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम छोटी पाली निवासी राजेश यादव पिता श्री चुटदाना यादव 37 को एक कार ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश यादव दुब्बार मोड़ पाली के पास रोड़ के किनारे खड़ा था तभी सामने से आ रही इंडिका कार क्रमांक एमपी 18 सीए 0602 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
कुएं मे गिर कर युवक की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनपुरा मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मोधना पिता लच्छू बैगा 28 साल निवासी ग्राम भनपुरा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मोधना निस्तार कर वापस घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते मे एक कुएं मे गिर गया। सिर मे चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।