घर के सामने खड़ी पीकप ले गए बदमाश
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत पोस्ट आफिस के पास घर के सामने खड़ी बोलेरो पीकप वाहन अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। दिलीप उर्फ बन्टू पिता स्व. छोटे लाल सोनी 50 निवासी मानपुर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी बोलेरो पीकप वाहन, कीमत दो लाख अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली तहसील के वार्ड क्रमांक 05 मुडुलुहा टोला पाली मे गत दिवस एक महिला के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बाबू लाल पिता रामकुमार कोल अपनीे पत्नि श्रीमती पार्वती कोल के सांथ आये दिन गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक सुशील पिता भूरा चौधरी 24 साल निवासी हरदुआ अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान उसी के मोहल्ले के विष्णु चौधरी पिता सुन्दर चौधरी अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गये और जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बाइक की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उर्दना ठाकुर बाबा के पास बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक विमल उपाध्याय पिता शिव कुमार उपाध्याय 20 वर्ष निवासी उर्दना अपने घर की तरफ आ रहा था, जैसे ही वहां ठाकुर बाबा के पहले ग्राम उर्दना के पास पहुंचा ही थी की पीछे बाईक चालक लापरवाही मोटर साइकिल चलाते हुये उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से युवक को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।