चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया निवासी एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 3 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। बुद्ध सिंह पिता स्व.बाबूलाल सिंह 55 निवासी आमाडोंगरी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एमपी 5534, कीमत तीस हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम मुगवानी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की लक्ष्मण पिता स्व. खज्जु कोल 45 निवासी मुगवानीअपने खेत मे काम कर रहा था तभी मनोज चौधरी पिता सुखलाल निवासी मुगवानी वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।