पुलिस झंडा दिवस पर महाविद्यालय मे आयोजित हुआ संगोष्ठी कार्यक्रम
बांधवभूमि न्यूज, अनूपपुर
संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 21 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रम मे 28 अक्टूकर को समाज मे पुलिस की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र सागर जीएडीजी शहडोल जोन, सुश्री सोनिया मीणा जिला कलेक्टर अनूपपुर, अखिल पटेल पुलिस अधीक्षक, विक्रम सिंह बघेल अग्रणी तुलसी महाविद्यालय प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी दिनेश चंद्र सागर द्वारा समाज मे पुलिस की भूमिका को बताते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन देकर उनका मनोबल बढ़ाया। संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे भाग लिया गया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से संवाद प्रश्न किये। कार्यक्रम मे अन्य अतिथि मे अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री कीर्ति सिंह बघेल, एसडीओपी, अमन वर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, अंकित शुक्ला संचालक संकल्प महाविद्यालय की उपस्थिति मे समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे भाषण प्रतियोगिता मे भाग लिए गए विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।