12 दो पहिया वाहन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
बांधवभूमि, शहडोल। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा कार्यवाही के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन, एसडीओपी रवि प्रकाश कोल के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर बढ़ती चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था, 21 जुलाई को थाना में धारा 379 में संदेही ओम उर्फ निशांत गुप्ता पिता नीलेश कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 ब्यौहारी दस्तयाब मिला, जिससे पूछताछ की गई, जो अपने साथियों सूरज नामदेव पिता अशोक नामदेव एवं निहाल सेन उर्फ कैलाश पिता राजाराम सेन दोनों निवासी वार्ड नंबर 15 ब्यौहारी एवं एक अन्य आरोपी रामचरित सेन निवासी वार्ड नंबर 15 ब्यौहारी के साथ कुल 12 विभिन्न मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी ओम गुप्ता, सूरज नामदेव, निहाल सेन के कब्जे से 12 मोटर सायकिल कीमत लगभग 6 लाख रूपये बरामद की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी रामचरित सेन फरार है, जिसकी पता तलाश की जा रही है।उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में एसडीओपी रवि प्रकाश कोल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक अमित दीक्षित (सायबर सेल शहडोल) प्रधान आरक्षक रावेन्द्र वर्मा, आरक्षक मलिकंठ भट्ट, अहमद रजा, अमृत लाल यादव, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गंगासागर गुप्ता द्वारा की गई।