पुलिस के हत्थे चढ़े उजनिया हत्याकाण्ड के आरोपी
एसपी वीके शाहवाल के मार्गदर्शन मे हुई कार्यवाही
उमरिया। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम उजनिया मे गत दिवस हुई छुरेबाजी एवं हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र सिंह बताया है कि एसपी वीके शाहवाल के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा तत्परर्तापूर्वक की गई कार्यवाही के कारण आरोपी शिवा उर्फ विकास एवं प्रकाश उर्फ राजा पिता राममणि सेन, रवि पिता मिथिलेश सेन तथा विवेक उर्फ गोलू पिता हरिदीन रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि ये चारों युवक गुरुवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उजनिया मे सोनू कोल की बहन शीतल के जन्मदिन पार्टी मे गये थे। इसी दौरान शिवा पिता राजमणि सेन 30 निवासी खलेसर का डीजे मे गाना बजाने की बात पर गुलाब कोल से विवाद हो गया। जिस पर शिवा ने गुलाब पर चाकू से हमला कर दिया।
सेन बंधओं ने किया लहूलुहान
फरियादी सोनू पिता महेश कोल ने पुलिस को बताया कि शिवा और गुलाब के बीच हो रहे विवाद की बात सुन कर रवि, विवेक और प्रकाश भी वहां पहुंच गए। दूसरी ओर से गुलाब के सांथ मारपीट होती देख उसके रिश्तेदार धीरज और शिवरतन बीच बचाव कराने लगे, तभी शिवा, रवि और प्रकाश ने उन पर भी छुरे से हमला कर दिया। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध 294, 324, 307, 302, 3, (2), (वी), 3, (2)(वीए) एसटी, एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनो घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के हत्थे चढ़े उजनिया हत्याकाण्ड के आरोपी
Advertisements
Advertisements