एसपी वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही, 2 बाईक बरामद
उमरिया। थाना कोतवाली पुलिस ने लोगों की माटरसाईकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी अंचल गौतम पिता लक्ष्मीकांत गौतम निवासी कुदरा थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने अपनी बाईक क्रमांक सीजी 12 एएन-9587 स्थानीय घंघरी नाका से चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। जिस पर धारा 379 का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के विशेष निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह एवं एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली राकेश उईके विवेचना अधिकारी, उपनिरिक्षक आरडी प्रजापति, प्रधान आरक्षक सुभाष यादव, दीपक सिंह बघेल ने मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के अधार पर संदेही विमल कोल पिता कैलाश कोल 19 निवासी ग्राम मझगवां थाना कोतवाली से सघन पूंछताछ की गई। जिस पर उसने घंघरी नाका उमरिया से दो मोटर साईकिल चोरी करने का अपराध कबूल लिया। आरोपी की निशानदेही पर दोनो मोटरसाईकिलें बरामद कर उसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।