भारी मात्रा में एटीएम, चेक बुक और पासबुक जब्त

भारी मात्रा में एटीएम, चेक बुक और पासबुक जब्त
शहडोल/सोनू खान। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में एसपी की स्पेसल टीम ने सूदखोरों के प्रतिस्थान व आवास में दबिश देकर सूदखोरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में कई सूदखोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोरों का गढ़ माने जाने वाले इस अंचल में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने पूरी रात सर्च अभियान चलाकर सूदखोरों को उनके घरों से पकड़ा। सूदखोरों के पास से भारी मात्रा में पासबुक, चेक बुक, एटीएम शपथ पत्र और ऐसे ही अन्य दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी सूदखोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़े गए सूदखोरों में कई सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए भी हैं।पुलिस कंट्रोल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एडीजी श्री जी जनार्दन और पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि 24 मार्च को शिकायत मिली थी कि धनपुरी में सूदखोरों द्वारा भोले भाले लोगों को ब्याज में पैसा देकर उनसे भारी भरकम राशि वसूल की जाती है। इतना ही नहीं उनके बैंक की पास बुक, एटीएम और कोरे चेक पर हस्ताक्षर करा कर रख लिया जाता है जिसमें से बाद में से राशि आहरित कर ली जाती है। इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और धनपुरी कोयलांचल क्षेत्र के सूदखोरों में बीती रात ताबड़तोड़ दबिश दी गई और सूदखोरों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि जिन सूदखोरों को गिरफ्तार किया गया है उसमें धनपुरी निवासी अनिल जसवानी उर्फ कालू सिंधी, राकेश गुप्ता, मुनव्वर अली, जवाहर जसवानी, बृजवासी अग्रवाल, नारायण कचेर, राम सुमन जायसवाल और उसका लड़का ब्रजकिशोर के खिलाफ धारा 420, 467, 468 भारतीय दंड संहिता व 34 मध्य प्रदेश  का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच के दौरान यह भी बात यह बात भी सामने आई कि धनपुरी निवासी बृजवासी अग्रवाल की पत्नी त्रिवेणी अग्रवाल और अरुण अग्रवाल द्वारा बीमा एजेंट बनकर लोगों से जमकर ठगी की गई है। जांच के उपरांत बृजवासी अग्रवाल, पत्नी और पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जनार्दन द्वारा इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पूरी टीम को 30000 रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के कुशल दिशा निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम देने में डीएसपी सुश्री सोनाली गुप्ता व सचिन धुर्वे, एसडीओपी बुढार भरत दुबे, निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, एसआई रत्नाम्बर शुक्ला, एस आई विकास सिंह, एसआई उमा शंकर चतुर्वेदी, एसआई सुभाष दुबे, एसआई सुश्री आराधना तिवारी, एसआई प्रदीप द्विवेदी, एसआई राज देव मिश्रा, एएसआई राकेश मिश्रा, एएसआई दिलीप सिंह, एएसआई राकेश बागरी सहित थाना धनपुरी, अमलाई और खैरहा के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *