पुलिस की सूझबूझ से दो जिलों के बैंकों की चोरी के पहले चोर गिरफ्तार

पुलिस व चोर की मुठभेड़ में एक पुलिस जवान घायल
शहडोल/सोनू खान। शहडोल जिले के बुढार पुलिस की सुझबूक्ष से शहड़ोल व अनूपपुर जिले की बैंकों में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले  सलाखो के पीछे चले गए। वही  इस मामले में  लुटेरों व पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिस जवान घायल हो गया तो वही एक लुटेरा पकड़ा गया वही तीन अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, दरअसल बुढार थाना क्षेत्र के  रामजानकी मंदिर के पास बीती रात्रि पश्चिम बंगाल के मालदा के चार शातिर लुटेरों ने यूनियन बैंक में सेंध मारी कर यूनियन बैंक व पंजाब बैंक को लूटने फिरका में थे ,लेकिन नाईट गस्त में तैनात बुढार पुलिस के तीन जावांज पुलिस की सूझबूझ से एक लुटेरा पकड़ा गया तो वही तीन अन्य मौके का फायदा उठाकर भगाने में साफ रहे , जिनकी पुलिस तलास कर रही है। पुलिस के इस साहसी कार्य के लिए एसपी ने महिला सब इंस्पेक्टर सहित दो आरक्षकों को 10 – 10 हजार के इनाम से नवाजा है। बुढार थाना क्षेत्र के राम जानकी मन्दिर के पास स्थित  यूनियन बैंक में बीती रात पश्चिम बंगाल के मालदा से आए चार लुटेरों ने यूनियन बैंक में सेंध मारी कर बैंक में चोरी के प्रयास में थे , साथ ही बैंक के अंदर से दीवाल में सेंधमारी कर पंजाब बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन इस दौरान बुढार थाने में पदस्थ  नाइट गस्त में तैनात एसआई नेहा बैगा, वाह आरक्षक धन्नालाल सोलंकी ,परिमल सिह को बैंक के अंदर से तोड़ फोड़ की वाज सुनाई दी जिसपर तीनो ने बैंक को घेराबंदी कर चोरों कों पकड़ने का प्रयास किया ,जिसमे पुलिस व चोरों के बीच एक मुठभेड़ भी हुई जिसमें आरक्षण धन्ना लाल को चोटे आई  ,जिसका फायदा उठाते हुए तीन चोर भाग निकले तभी आरक्षक परिमल सिह उनका पीछा करते हुए एक चोर हशन शेख को धर दबोचा , हालांकि इस दौरान वे बैंक से किसी भी प्रकार का कोई चोरी करने में सफल नही हुए , इन चोरों के पास से गैस कटर, व चोरी के कई औजार भी बरामद हुए है।  जिनके खिलाफ बुढार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 फरार चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  वही मौका मुआयना करने पहुचे एसपी अवधेश गोस्वामी ने पुलिस जवानों के इस साहसी कार्य के लिए एसपी ने महिला सब इंस्पेक्टर सहित 2 आरक्षकों को 10 – 10 हजार के इनाम से नवाजा है। पकड़े गए चोर पिछले कुछ दिन से शहड़ोल जिले व अनुपपुर जिले के बैंकों की रैकी कर रहे थे, जो की दोनो जिले के बैंक में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे ,जो अब बुढार पुलिस की सुझबूक्ष से सलाखो के पीछे है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *