स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस का बराबर किया सहयोग
शहडोल/सोनू खान। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित घाटी डूंगरी में स्थापित माता हिंगलाज देवी की मूर्ति को बरामद करने में आखिरकार पुलिस ने सफलता अर्जित कर ली है। ज्ञात हो कि बीते दिनों हिंगलाज देवी की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसके बाद ब्योहारी एसडीओपी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में जयसिंहनगर टीआई नरवद सिंह धुर्वे की अगुवाई में पुलिस बल लगातार चोरों की पतासाजी करने में जुटी रही। इस क्रम में कई संदेही व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ भी किया। बहरहाल 2 दिनों के अथक परिश्रम के पश्चात, घटनास्थल से लगभग तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध बाबा की पहाड़ी से मूर्ति बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद से ही टीम लगातार सर्चिंग करती रही है। परिणाम स्वरूप आज लगभग 2:00 बजे मूर्ति बरामद करने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि थाना से लगभग 30-35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत वनचाचर में इस घटना को अंजाम दिया गया था। मूर्ति चोर को हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि आरोपी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसकी मेडिकल जांच के पश्चात पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही को अंजाम देगी। चोरी गई मूर्ति को तलाशने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत की है, साथ ही पुलिस का बराबर सहयोग किया।
Advertisements
Advertisements