बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय मे भटक रही दिव्यांग महिला को पुलिस की तत्परता से अंतत: उसके परिजनो तक पहुंचा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मूक-बधिर यह महिला बडवारा जिला कटनी से रिश्तेदारी मे लोढा के लिये निकली थी, जो भटक कर उमरिया आ पहुंची। उधर इसके गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गये। इसी दौरान थाना कोतवाली पुलिस को एक महिला के जिला अस्पताल के सामने खड़े होने की सूचना मिली। जो कुछ भी नहीं बोल रही थी, इससे अनुमान लगाया गया कि वह मूक-बधिर है। इस घटना को संज्ञान मे लेते पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली राघवेन्द्र तिवारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद महिला को थाना कोतवाली लाया गया और कार्यवाही प्रारंभ की गई। काफी मशक्कत के बाद उसके परिजनो की जानकारी प्राप्त हुई। महिला की शिनाख्त सुनीता यादव पति सुभाष यादव निवासी ग्राम रूपोंद थाना बडवारा जिला कटनी के रूप मे हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन रामकुमार पिता स्व. हीरालाल यादव, माधव प्रसाद यादव पिता लाला यादव निवासी लोढा आदि थाना पहुंचे, जिन्हे महिला सुपुर्द कर दी गई। महिला के परिजनो ने इस कार्यवाही के लिये पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पुलिस की तत्परता से परिजनो के पास पहुंची दिव्यांग महिला
Advertisements
Advertisements