जी तोड़ मेहनत कर रहे जवानो के लिये एसपी वीके शाहवाल की पहल
उमरिया। कोरोना संक्रमण काल मे जहां शासन प्रशासन से लेकर आम आदमी तक प्रभावित हैं वहीं लोगों को जागरूकता, समझाइश और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराने मे जुटे जवानो को एक्स्ट्रा पुलिसिंग करनी पड़ रही है। हालत यह है कि जवान रोजाना 10 से 12 घंटे तक सेवायें दे रहे हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के निर्देश पर गुणवत्ता के सांथ पौष्टिक आहार की विशेष पहल की गई है। ड्यूटी मे तैनात जवानों के मुताबिक इस व्यवस्था मे रुचिकर और पौष्टिक आहार मिलने से उन्हें अपनी सेवा के दौरान एक्स्ट्रा एनर्जी मिल रही है। सूत्रों ेके मुताबिक वर्तमान मे जिले के 300 पुलिस जवानों को रोजाना एक्स्ट्रा एनर्जी फ़ू ड दिया जा रहा है। सांथ ही उन्हे कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक मास्क और सेनेटाइजर भी विभाग की ओर से प्रदान किया जा रहा है।