शहडोल। पुलिस लाइन शहडोल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पुलिस विभाग ने रिलायंस, श्रीराम अस्पताल व अमृता अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजन किया, जिसमें 460 से अधिक पुलिसकर्मी व उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। गंभीर बीमारी पाए जाने पर सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में उपचार कराया जाएगा। हृदय रोग, मेडिसिन, शिशु रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, चर्म रोग, दंत रोग, पैथालॉजी व मानसिक रोग काउंटर लगाये गये जहां डॉक्टर्स द्वारा सभी को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। सभी कर्मचारियों के शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल व खून की निःशुल्क जांच करायी गई। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल जी0 जनार्दन, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य। उपपुलिस अधीक्षक(यातायात) अखिलेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) सोनाली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्या०) व्ही0डी0 पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक दिनेश मार्शकोले थाना प्रभारी कोतवाली राजेशचन्द्र मिश्रा व थाना प्रभारी सोहागपुर योगेनद्र सिंह परिहार, श्रीराम चिकित्सालय के प्रबंधक डॉक्टर विजय दुबे, रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements