पुलिस कट्रोल रूम मे वर्चुअल युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन पुलिस कट्रोल रूम उमरिया के सभाकक्ष मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला खेल एंव युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया एवं निर्णायक मंडल के वरिष्ठ कलाकार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। निर्णायक मंडल का स्वागत रविन्द्र हार्डिया, चरण सिंह वरकडे एवं सुजीत वरकडे ने किया गया। रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि युवा उत्सव मे प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए वीडियों को निर्णायक मंडल द्वारा सूक्ष्म रूप से परीक्षण कर देखा गया तथा उनका चयन संभागीय प्रतियोगिता हेतु किया गया, जिसका आयोजन शहडोल मे किया जाना है। जिला स्तरीय युवा उत्सव के वर्चुअल आयोजन मे आयोजित आठ विधाओं तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक,भरतनाट्म शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली मे प्रतिभागियों द्वारा अपने वर्चुअल वीडियों भेज प्रतियोगिता मे भाग लिया। युवा उत्सव का समापन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता के द्वारा निर्णायक मंडल के सभी निर्णायाकों को शाल श्रीफ ल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया । कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले मे संगीत शिक्षिकों एवं संगीत साधको को एक मंच कि आवश्यकता है। जिले मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा की इसी प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे जिले की प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर प्राप्त हो और वह अपनी प्रतिभा को प्रादर्शित कर सकें एवं भविष्य मे प्रतिभाओं को निखारने हेतु बांधवगढ महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। अंत मे जिला खेल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला कीडा निरीक्षक शेख सलीम, शम्भु सोनी, श्याम शर्मा उपस्थित थे।
पुलिस कट्रोल रूम मे वर्चुअल युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
Advertisements
Advertisements