मानपुर क्षेत्र मे दिलाई जा रही नशा न करने की शपथ
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस मुख्यालय के आहवान पर जिले मे संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एएसपी प्रीति पाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी जितेंद्र जाट के निर्देशन परं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक सुंदरेश सिंह द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं विभिन्न मोहल्लों मे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशा त्यागने की समझाईश दी गई। पुलिस प्रशासन के अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत बैगांव के बुजुर्ग रामचरण विश्वकर्मा पिता अकाली विश्वकर्मा 65 ने अपने जेब से गुटखा, बीड़ी निकाल कर उसे हमेशा के लिये छोडऩे का संकल्प लिया। इस दौरान लखनौटी, दमना, बरखेड़ा, बाबा मोहल्ला सेमरा, देवरी, छपड़ौर, खिचकिड़ी, गोवर्दे, समरकोइनी, न्यौसी, बैगांव, सेमरी, परासी, हिरौली के अलावा चौकी प्रभारी ताला सूरज अतुलकर द्वारा ग्राम धमोखर, परासी, कस्बा ताला, महामन, ताला मोड़, माला आदि मे ग्रामीणों को नशे से व्यक्ति, परिवार और समाज को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए आज से नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अभियान से प्रेरित हो कर रामचरण ने छोड़ा बीड़ी-तंबाकू
Advertisements
Advertisements