पुलिसिंग का आधार हैं आरक्षक

पुलिसिंग का आधार हैं आरक्षक
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मे दीक्षांत समारोह संपन्न, एडीजी ने प्रशिक्षुओं को बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस का व्यवसायिक कार्य आरक्षक के मजबूत कंधों, उनके विवेक, सूझ-बूझ और स्वभाव पर निर्भर है। वे ही अपने प्राणो की परवाह किये बगैर जन-मानस मे शांति और सुरक्षा का भाव जागृत करते हैं। चाहे माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट हो, गिरफ्तारी या अन्य कोई कार्य उनके बगैर संभव नहीं है। उक्ताशय के उद्गार पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मे आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एवं शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने व्यक्त किये। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, पीटीएस की पुलिस अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह, संस्था के सभी अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालयीन छात्र-छात्राएं, नव आरक्षकों के अभिभावकगण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोरोना मे दिखाया सेवा का जज्बा
समारोह को संबोधित करते हुए एडीजी श्री सागर ने कहा कि विगत दो साल से देश मे आई वैश्विक महामारी
कोरोना से विरूद्ध युद्ध मे डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय आदि के सांथ ही पुलिस के आरक्षक भी स्वयं तथा परिवार की फिक्र न करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य पर डंटे रहे। इस मौके पर उन्होने आने वाले समय मे पुलिस के सामने उपस्थित चुनौतियों और उनसे निपटने के संबंध मे विस्तार से प्रकाश डाला। सांथ ही समस्त प्रशिक्षित नव आरक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दिलाई देश भक्ति, जनसेवा की शपथ
समारोह मे सभी नवआरक्षकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ दीक्षांत परेड का प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के नीचे से गुजरते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड मे 6वीं बटालियन रांझी जबलपुर ने बैंड पर करतल ध्वनि दी। दीक्षांत परेड के परेड कमांडर संजय कुशवाहा जिला दतिया एवं टूआईसी अविनाश मिश्र जिला रतलाम रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीटीएस ने प्रशिक्षु नव आरक्षकों को देश भक्ति एवं जन सेवा की शपथ दिलाई। सत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षक हरिमोहन जिला जबलपुर रहे। उन्हे तथा अन्य विजेताओं को पुरस्कृत करने के सांथ दीक्षांत समारोह का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी पीटीएस उमरिया ने किया।
दो साल से लंबित था कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि पीटीएस मे संचालित 36वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2019-20 मे 384 आरक्षकों द्वारा लगभग 11 माह का प्रशिक्षण पूर्व मे ही प्राप्त कर दिया गया था परंतु कोरोना महामारी के कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था। करीब 2 साल बाद सोमवार 20 दिसंबर 2021 को उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *