पुलिया के पास मिला प्रौढ़ का शव
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दुब्बार पुलिया के पास एक प्रौढ़ का शव पाया गया है। मृतक का नाम बबलू उर्फ रामप्रसाद पिता दंगी बैगा 50 निवासी दुब्बार बताई गई है। प्रौढ़ की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर रामप्रसाद की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर कोई प्रकाश पड़ सकता है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मसूरपानी निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना संजय पिता गनपत रजक 20 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि संजय पर संतोष रजक, राधाबाई रजक, पिन्टू रजक एवं रवि विश्वकर्मा सभी निवासी ग्राम मसूरपानी द्वारा मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरावर मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनिवास पिता दलवीर सिंह 34 साल निवासी कुरावर पाली के साथ गांव के ही राजपाल सिंह पिता जमुना सिंह एवं जमुना सिंह पिता मोहन सिंह द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।