शहर की सफाई व्यवस्था से नाखुश अध्यक्ष, अधिकारियों को कड़े निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर करते हुए परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने यह भी कहा कि नगर पालिका अमला अपना पुराना ढर्रा बदले और जन सुविधाओं को प्राथमिकता दे। सांथ ही व्यवस्था को चुस्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित करे। नपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर के प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियान चला कर नालियों, सड़कों तथा मुख्य चौराहों को निरंतर साफ करायें। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाय। पेयजल की आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था चाकचौबंद रहे। उन्होने कहा कि इन कार्यो मे कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पुराना ढर्रा बदले नगर पालिका अमला
Advertisements
Advertisements