शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम चांपा में रहने वाले करण सिंह गौड़ नामक युवक ने बीती रात अपने वृद्ध पिता लाल सिंह गौड़ की हत्या कर दी, हत्या किन कारणों से और इस घटनाक्रम के दौरान हुई सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो घटना बीते रात 1:00 से 2:00 के बीच की है, सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा आदि प्रक्रिया पूरी की जा रही है,वहीं पुत्र कर्ण सिंह के संदर्भ में यह बात सामने आई कि पिता की हत्या करने के बाद से वह घर से फरार हो गया है। यह भी बताया जा रहा है कि वह सनकी किस्म का युवक था और किन कारणों से हत्या हुई यह भी नहीं हो सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Advertisements
Advertisements