ऊंचाई वाले इलाकों मे हो रही बर्फबारी, अगले चार दिनों तक जारी रहेगी बारिश
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके चलते रविवार को जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक यहां शनिवार को अधिकांश इलाकों में रात भर सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हुई है।रविवार सुबह श्रीनगर में 26.1 मिमी, काजीगुंड में 16.0 मिमी, पहलगाम में 14.3 मिमी, कुपवाड़ा में 16.2 मिमी, कुकरनाग में 11.4 मिमी, गुलमर्ग में 16.8 मिमी, जम्मू में 16.2 मिमी, बनिहाल में 24.8 मिमी, बटोत में 17.9 मिमी, कटरा 17.0 मिमी, भद्रवाह 13.2 मिमी और कठुआ 10.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी होगी।ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने कहा कि जम्मू शहर में शनिवार और रविवार की रात तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश भी हुई, लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। 270 KM लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे खुला है। दोनों ओर से चलने वाले वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की रुकावट की कोई सूचना नहीं है।
पीर की गली में जमा हुई 5 इंच बर्फ
मुगल रोड पर पोशाना और पीर की गली के बीच पांच इंच बर्फ जमा हो गई है। 11,433 फीट ऊंची पीर की गली में बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों में बंद रहती है। इसके अलावा मानसर मोहरे सहित कई स्थानों पर आधी रात को बर्फबारी हुई जिसके बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
मुगल रोड पर पोशाना और पीर की गली के बीच पांच इंच बर्फ जमा हो गई है। 11,433 फीट ऊंची पीर की गली में बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों में बंद रहती है। इसके अलावा मानसर मोहरे सहित कई स्थानों पर आधी रात को बर्फबारी हुई जिसके बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
Advertisements
Advertisements